सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश पुलिस सुधार आन्दोलन की सुगबुआहट

उपभोक्ता सारथी ।सोशल मीडिया की लगातार खबरो के आधार पर और यदि सोशल मीडिया की माने तो ,  मध्य प्रदेश में पहली बार पुलिस धरना देने जा रही है, कमलनाथ सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 15 अक्टूबर को भोपाल में समस्त पुलिस एवं पुलिस परिवार, सरकार के खिलाफ धरना देने जा रहे हैं। प्रदेश के लोगों की सुरक्षा-सहायता में दिन रात तैनात रहने वाली पुलिस भी अब आंदोलन करने को मजबूर है। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों ने आंदोलन छेड़ रखा है सोशल मीडिया पर 'मध्यप्रदेशपुलिससुधार' नाम से कैंपेन चल रहा हैं। अब पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर भोपाल लाल परेड मैदान में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।


की गई कई मांगे-


आपको बता दें कि, पुलिस एवं पुलिस परिवार धरनें में कई मांगे की हैं।
उन्होंने मांग की है कि, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को सरल, तनाव मुक्त, अवसाद-मुक्त एवं सुरक्षित बनाया जाए। इसके अलावा उन लोगों ने 50000 नई पुलिस भर्ती कर, पुलिस बल की कमी को दूर करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर वे अपने परिवार के पुलिसकर्मी की नौकरी आसान बनाने की मांग उठा रहे हैं।


ये मांग की है पुलिस ने-


आरक्षक का ग्रेड पे 2800 किया जाए


आवास भत्ता 5000 रुपए किया जाए


गृह जिले में पदस्थापना की जाए, जिससे पुलिसकर्मी अपने परिवार को समय दे सकें


दूसरे राज्यों की तरह 8 घंटे की ड्यूटी की जाए, जिससे पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रहें


ओवरटाइम का अलग से भुगतान किया जाए


विशेष सशस्त्र बल की कंपनियों को स्थायी किया जाए


पुलिस अधिनियम 1861 को समाप्त किया जाए


साइकिल भत्ते की जगह मोटरसाइकिल भत्ता 3000 रुपए दिया जाए


पिछले 50 सालों में जिन भत्तों को नहीं बढ़ाया गया, उन्हें तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर लागू किया जाए


विशेष सशस्त्र बल से जिला बल में संविलियन चालू किया जाए


दूसरे राज्यों की तरह मध्यप्रदेश पुलिस संगठन बनाया जाए


पुलिस विभाग में आवास गृह की समस्याओं को हल किया जाए।